Crime

Crime News : बड़े रैकेट का भंडाफोड़! New Year से पहले 55 हजार Ban Cigarettes बेचने का था इरादा, पुलिस ने दबोच लिया

Crime News : बड़े रैकेट का भंडाफोड़! New Year से पहले 55 हजार Ban Cigarettes बेचने का था इरादा, पुलिस ने दबोच लिया

नई दिल्ली | Crime News : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सिगरेट ब्रांड के अवैध व्यापार में शामिल रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। Crime News गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश गुप्ता (42) और विजय गुप्ता (49) के रूप में हुई है, जो दोनों दिल्ली के निवासी हैं। Crime News

READ MORE: New Map : OMG! जल्द बदल जाएगा तीन जिलों का नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर…जानें वजह

Crime News पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि “दिल्ली पुलिस, अपराध शाखा, आईएससी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम नरेश गुप्ता (42) और विजय गुप्ता (49) हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की प्रतिबंधित सिगरेटों का कारोबार करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया।” यह गिरफ्तारी नई दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में प्रतिबंधित सिगरेट बेचने की सूचना मिलने के बाद की गई। Crime News

READ MORE: Pregnancy Risks : 35 की उम्र के बाद प्रेगनेंसी में इन कारणों से आ सकती है अड़चन, पड़ सकता है भारी

विज्ञप्ति में बताया गया, “25 दिसंबर को पुलिस की टीम ने कोटला मुबारकपुर स्थित अर्जुन नगर के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स की दुकान नंबर 944 में छापा मारा, जहां गणपति ट्रेडर्स नामक दुकान पर चार प्रकार की प्रतिबंधित सिगरेट ब्रांड पाई गईं, जिनमें एस्से लाइट्स, एस्से स्पेशल गोल्ड और गुडंग गरम शामिल थीं। पुलिस ने यहां से 3,300 एस्से लाइट्स सिगरेट की पैकिंग बरामद की। यह दुकान नरेश गुप्ता चला रहा था, और उसे वहीं गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नरेश गुप्ता के घर से प्रतिबंधित सिगरेटों का एक बड़ा स्टॉक भी बरामद हुआ, जिसमें कुल 55,200 सिगरेट थीं।”

READ MORE: Manmohan Singh News : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बार-बार क्यों करनी पड़ी बाईपास सर्जरी, जानें किस घातक बीमारी से जूझ रहे थे

Crime News इसके बाद पुलिस ने विजय गुप्ता के सिगरेट स्टोर, मेसर्स वीरेंदर सिगरेट स्टोर, पर भी छापा मारा, जो कोटला मुबारकपुर के पंजाबी बाजार में स्थित था। वहां से एस्से लाइट्स और मोंड वैरिएंस ब्रांड की 3,200 प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की गईं, जिन्हें विजय गुप्ता चला रहा था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

READ MORE: B.Ed Assistant Teacher : सरकार का ध्यान खींचने बीएड सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं सामूहिक मुंडन करा रहे, तूता में चल रहा है जंगी प्रदर्शन

Crime News पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खारी बावली क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों से सस्ती दरों पर ये प्रतिबंधित सिगरेट प्राप्त करते थे। इसके बाद, इन सिगरेटों को छोटे दुकानदारों को उच्च कीमत पर बेचकर भारी मुनाफा कमाया जाता था। पुलिस ने यह भी बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय सिगरेट ब्रांड बिना वैधानिक चेतावनी के बेचे जा रहे थे, जो विशेष रूप से युवाओं और किशोरों के बीच लोकप्रिय थे।

READ MORE: Suzuki के पूर्व चेयरमैन का हुआ निधन, 94 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

Crime News पुलिस ने इस रैकेट से कुल आठ प्रकार की प्रतिबंधित सिगरेटों के ब्रांड बरामद किए, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button