Bilaspur Crime :सौतेले पिता ने हत्या कर 8 साल के मासूम का शव जंगल में फेंका, 8 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश
Bilaspur Crime :सौतेले पिता ने हत्या कर 8 साल के मासूम का शव जंगल में फेंका, 8 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश

Bilaspur Crime :बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 8 साल के मासूम का मामला अभी भी अनसुलझा है। पुलिस ने शुरू में बच्चे के अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी और इस मामले में उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है।
Bilaspur Crime :सौतेले पिता ने हत्या कर 8 साल के मासूम का शव जंगल में फेंका, 8 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश आरोप है कि सौतेले पिता ने मासूम माधव का गला घोंटकर हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि आरोपी की दूसरी पत्नी उसे छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी, इस कारण उसने यह कृत्य किया। आरोपी ने हत्या कर बच्चे के शव को जंगल में फेंकने की बात कबूल की है, लेकिन अब तक बच्चे का शव बरामद नहीं हो पाया है, जिससे यह मामला पुलिस के लिए एक मिस्ट्री बन गया है।
Bilaspur Crime :दरअसल, ग्राम आमागोहन निवासी रेवती गोड़ का 8 साल का बेटा माधव अपने घर से गायब हो गया था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि करीब 10 साल पहले रेवती की शादी कसडोल के प्रमोद साहू से हुई थी और इस दौरान दो बच्चे हुए थे। इनमें माधव बड़ा था और छोटा बेटा अभी 4 साल का है। कोरोना के पहले पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद रेवती अपने छोटे बेटे के साथ मायके आमागोहन लौट आई, जबकि माधव अपने पिता के साथ रह गया। प्रमोद ने माधव को कसडोल से लेकर खोंगसरा में छोड़ दिया, जहां वह अपनी मां के साथ रहने लगा।
Bilaspur Crime :इस दौरान रेवती का परिचय जांजगीर जिले के ग्राम कैथा निवासी गौरव साहू से हुआ और दोनों ने पति-पत्नी के रूप में रहना शुरू किया। 10 दिसंबर को गौरव साहू माधव को लेकर घर से निकल गया, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह गायब हो गया। रेवती अपने बेटे माधव और गौरव की तलाश में भटकती रही। यह जानकारी पूरे गांव में फैल गई। 22 दिसंबर को गौरव अचानक आमागोहन लौटा और गांव वालों ने उसे पकड़ लिया।
Bilaspur Crime :गांव वालों ने जब माधव के बारे में उससे पूछा, तो वह घबरा गया और डर के मारे उसने खुद ही डॉयल 112 में कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने उसे सूचना दी, और उसे बेलगहना चौकी ले जाया गया। यहां पुलिस ने उससे बच्चे के बारे में पूछताछ की, तो उसने माधव की हत्या की बात कबूल की और शव को जंगल में फेंकने की जानकारी दी। इसके बाद से पुलिस बच्चे के शव की तलाश कर रही है।
READ MORE:” Bacheli News : नगरीय निकाय चुनाव हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी
Bilaspur Crime :पुलिस को फॉरेस्ट कॉलोनी रेस्ट हाउस के पास सागौन के प्लॉट में पूजा के निशान मिले, और पास में खून से सना हुआ एक लाठी भी पाया गया। पुलिस ने इसे जब्त कर फोरेंसिक लैब भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस इस हत्या की मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई है।