CG POLITICS : भाजपा की संभाग स्तर बैठक, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, निकाय चुनाव पर होगा मंथन

दो दिनों तक चलेगा भाजपा का मंथन का दौर
रायपुर, CG POLITICS : स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों सजग हो गई है. इस बाबत् व्यापक बैठक को दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा की संभाग स्तरीय मैराथन बैठक आज है. जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजदूगी में संगठन और स्थानीय नगरीय निकाय चुना पर व्यापक मंथन होना है.
दो दिवसीय आयोजित यह बैठक 30 नवंबर और 1 दिसम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे में आयेाजित है. पहले दिन आज दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग पर चर्चा होगी, दूसरे दिन 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे रायपुर और दुर्ग संभाग की बैठक होगी, प्रदेश कोर गु्रप, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक समेत कई पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
Read More : CG NEWS : करोड़पति बनने का दिखाया सपना, संदिग्ध हालत में मिली लाश, कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने की थी पैसे वापिस की मांग : CG POLITICS
CG POLITICS : दोनों बैठकें बैक टू बैक चलने वाली है. दोनों दिनों में भाजपा में चलेगा मंथन का दौर. पहले दिन भाजपा संगठन पर चर्चा के साथ दूसरे दिन नगरीय निकाय चुनाव पर मंथन की जाएगी. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.
बैठक में पांच संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल होंगे. संगठन की आगामी कार्ययोजना और नगरीय निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी. मंथन बैठक में संगठन की मजबूती और कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तय होगी. जिसके बाद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों भी तय हो सकती है.
Read More : CG News : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला रविशंकर ने CGPSC में किया टॉप, प्राइवेट नौकरी से की करियर की शुरूआत : CG POLITICS
CG POLITICS : गौरतलब है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कितनी गंभीर है यह इस मंथन बैठक से अंदाजा लगाया जा सकता है. राज्य में भाजपा की पकड़ को निकाय क्षेत्रों में भी और मजबूत करने के ध्यये से भी यह बैठक इम्र्पोटेंड माना जा रहा है.
बैठक का एक उद्देश्य यह भी है कि भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के गेट टू गेदर के साथ आपसी समन्वय को भी बढ़ावा दिया जाएगा. यह किसी चुनाव से पहले की प्रक्रिया के तहत भाजपा उक्त बैठक के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को जोडऩे का प्रयास करेगी. जो कि आसन्न चुनाव के लिए भी बेहद जरूरी माना जा रहा है.
Read More : CG News : सीमेंट के दामों में मनमाने वृद्धि पर राज्य शासन का अंकुश, कंपनियों को दाम बढ़ाने से पहले उचित कारणों के साथ राज्य शासन को देनी होगी सूचना : CG POLITICS
CG POLITICS : बैठक के दो दिवसीय दौर से यह भी प्रतीत होता है कि भाजपा निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है और इस बार राज्य में अपनी बाजी को और मजबूत करने भाजपाईयों में पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करने की हिदायत शामिल है. बैठक में चलने वाले मंथन के दौरान पार्टी की जमीनी स्थिति पर भी गौर किया जाएगा.
माना यह भी जा रहा है कि कही किसी प्रकार शिकायत या कमी को दूर करने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बातों पर गौर फरमाया जाएगा. बैठक में राजधानी समेत सुदूर बस्तर के निकाय चुनाव पर भी आंकलन होगा. जिससे कि पार्टी की सकारात्मकता को लेकर दल के सभी कार्यकर्तागण अनुकूल हो सके और पार्टी की जीत निर्धारित कर सके.
Read More : CG News : लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला का मिला शव, हुआ बड़ा खुलासा
: CG POLITICS
———————