Suspended : निरीक्षण के दौरान नदारद रहे अधिकारी पर गिरी गाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति सस्पेंड

बालोद। Suspended : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बालोद प्रवास के दौरान गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के चलते की गई है।
दरअसल, 15 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बालोद जिले के दौरे पर थीं। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन न केवल मुख्यालय से गायब मिले, बल्कि उनके प्रभार में आने वाले कई कार्यों में अनियमितता भी उजागर हुई।
Read More : Suspended : थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन, अवैध वसूली के आरोप के चलते हुई कार्रवाई…
Suspended : निरीक्षण के दौरान पाररास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र (वार्ड क्रमांक 18/1) में उपस्थिति फर्जी पाई गई, पोषण ट्रैकर ऐप में जरूरी प्रविष्टियां अधूरी थीं और सखी वन स्टॉप सेंटर की गतिविधियां शून्य दिखीं। इसके अलावा करकाभांठ आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई।
इन सभी खामियों और कर्तव्यहीनता को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने किशन टंडन क्रांति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यस्थल बिलासपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा।