CrimeNational

Crime News : मूंगफली की बोरी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 60 लाख की शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा…ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

Crime News : 60 lakhs worth of liquor was being smuggled under a sack of peanuts, police surrounded and caught them...driver made a big revelation

उत्तर प्रदेश | Crime News : मऊ पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को बरामद किया। यह शराब हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थी। दक्षिण टोला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से ट्रक में भरकर गोरखपुर के रास्ते शराब बिहार ले जाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और उनके पुलिस दल ने मतलूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक का इंतजार करना शुरू किया।

Crime News कुछ ही समय बाद, गाजीपुर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने ट्रक भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब ट्रक की चेकिंग की गई, तो उसमें से मैकड्वेल ब्रांड की 750 मिली लीटर वाली 210 पेटियां, जिसमें प्रत्येक पेटी में लगभग 12 बोतलें थीं, और इंपीरियल ब्रांड की 180 मिली लीटर वाली 564 पेटियां, जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 बोतलें थीं, बरामद हुईं। इस तरह पुलिस ने कुल 6672 लीटर शराब बरामद की। यह शराब पेटियों में मूंगफली के बोरों के नीचे छुपाकर रखी गई थी।

READ MORE : Raipur Crime : हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार, 91 हजार रुपये की नशे की सामग्री बरामद

Crime News गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर, मनोज पुत्र स्वर्गीय सत्यवान सिंह, जो हरियाणा के पानीपत का निवासी है, ने बताया कि वह यह काम बाबा उर्फ कमल और ट्रक मालिक मुहम्मद हनीफ पुत्र रईस खान के लिए करता था। यह लोग उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के थाना पकरिया नौगनवां के निवासी हैं। मनोज ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कई बार ऐसी शराब बिहार पहुंचा चुका है।

READ MORE :  CG CRIME : प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, कम्प्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई कर उतारा मौत के घाट

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button