CG NEWS : सुशासन तिहार के तहत गरीबों का सपना हुआ साकार, झोपड़ी से पक्के घर और बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा
CG NEWS : Under Sushasan Tihar, the dreams of the poor have come true, from huts to permanent houses and the facility of BPL ration cards

रामकुमार भारद्वाज/ कोंडागांव। CG NEWS : सुशासन तिहार ने प्रदेश में कई परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लाई है, जिसमें एक परिवार की किस्मत पूरी तरह बदल गई। लक्ष्मी बाई विश्वकर्मा, जो कोंडागांव के सुभाष चंद्र बोस वार्ड के आडकाछेपड़ा पारा में जर्जर तिरपाल की झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थीं, उनके लिए सुशासन तिहार ने जीवन को नया मोड़ दिया। सीएमओ नगर पालिका, दिनेश डे, जब वार्डों के निर्माण कार्य और सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान आडकाछेपड़ा पारा पहुंचे, तो उनकी नजर एक जर्जर झोपड़ी पर पड़ी। वहां लक्ष्मी बाई ने सीएमओ को बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और न ही कोई निराश्रित पेंशन मिल रही है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी।
READ MORE : CG NEWS : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमानजी का जन्मोत्सव, डीजे की धुन में जमकर झूमे हजारों श्रद्धालु
CG NEWS सीएमओ डे ने उन्हें सुशासन तिहार के बारे में जानकारी दी और उनके लिए फॉर्म भरवाकर आवेदन जमा करने के लिए प्रेरित किया। एक ही दिन में प्रशासन ने उनका बीपीएल राशन कार्ड जारी कर दिया, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा भी प्रदान की। सबसे बड़ी बात यह रही कि कुछ ही दिनों में नगर प्रशासन ने उन्हें झोपड़ी से मुक्त कर, कोंडागांव के अटल आवास में पक्के मकान का आश्वासन दिया, जिसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
READ MORE : CG Accident : दर्दनाक हादसा! पिकअप नहर में गिरने से 2 बच्चे और 3 महिलाएं बहीं, चालक फरार…मची चीख-पुकार
CG NEWS लक्ष्मी बाई विश्वकर्मा ने खुशी के आंसूओं के साथ बताया, “पक्का मकान मेरे लिए एक सपना था, और अब वह सपना सच हो रहा है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुशासन तिहार में एक आवेदन से मेरी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।” नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी और सीएमओ दिनेश डे की सक्रियता और सजगता से इस पहल को सफलता मिली है। अब नगर पालिका क्षेत्र के हर नागरिक को उनकी मूलभूत सुविधाएं मिलती नजर आ रही हैं।