Chhattisgarh
CG News : 12 घंटे से लगी है चिल्फी घाटी में जाम, गाडिय़ों की 20 किमी तक लंबी कतार, छोटे वाहन भी जाम के चपेट में

कवर्धा।CG News : चिल्फी घाटी में पिछले 12 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है. जिससे गाडिय़ों की लंबी कतार 20 किमी तक पहुंच चुकी है. हालंकि धीरे-धीरे वाहनों को निकालने का प्रयास जारी है, परन्तु अव्यवस्थित जाम से घंटों खड़े वाहन चालक जाम से परेशान हो चुके हैं.
Read More : CG NEWS: नए साल में घूमने के लिए छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहें, यहां हैं बेहतरीन पर्यटन स्थल
CG News : सर्पीले और घाटी युक्त इस मार्ग में जाम की स्थिति में वाहनों को ओव्हरटेक करने की स्थिति में जाम और बदहाल हो सकता है. ऐसे में खड़ी वाहनों को वन बॉई वन निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि जाम की स्थिति एक ट्रक के खराब होने की वजह से होना बताया जा रहा है.
Read More : CG Breaking : एक धमाका..और तीन लोगों की चली गई जान, पल भर में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
CG News : जिसके चलते रायपुर, जबलपुर नेशनल हाइवे-30 में आवागमन बाधित हो गया है. 20 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. लगातार गाडिय़ों के आवाजाही से छोटे वाहन भी जाम के चपेट में आने की खबर है.