Chhattisgarh
CG Breaking : एक धमाका..और तीन लोगों की चली गई जान, पल भर में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

राजनांदगांव । CG Breaking : एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन लोगों की जान चली गई. राजनांदगांव से 7 किलोमीटर दूर भंवरमरा गांव में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी और उसकी बेटी शामिल हैं.
Read more : Chhattisgarh News: पिकनिक स्पॉट में DJ चलाने बिजली चोरी पड़ी भारी, एक गंभीर रूप से झुलसा
CG Breaking : जानकारी के अनुसार में भागवत सिन्हा उम्र-38 साल, श्रीमती तामेश्वरी सिन्हा उम्र-35 साल और उसकी तीन साल की एक बेटी धमाके के चपेट में आ गए और तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.
Read more : Breaking News : सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
CG Breaking : बताया गया है कि धमाका इतना जोर से हुआ कि दूर तक सुनाई दिया और आसपास के लोग धमाके की आवाज से दहल गए, वहीं मृतक के घर को भी क्षति पहुंची है.