Chhattisgarh

CG News : दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय की नई रफ्तार, 40 करोड़ मंजूर – 20 करोड़ जारी, हाईकोर्ट सख्त

CG News : New pace of justice for rape victims, 40 crores approved, 20 crores released, High Court strict

बिलासपुर | CG News : छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म पीड़िताओं को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। हाईकोर्ट में चल रही जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान शासन ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए दुष्कर्म पीड़िताओं के मुआवजे हेतु 40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

मामले की अगली सुनवाई 2 जुलाई को निर्धारित की गई है, लेकिन इससे पहले ही सरकार की इस पहल को पीड़ितों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

READ MORE : CG News : 70 करोड़ की मंजूरी के साथ नेशनल हाइवे पर 17 फुट ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

क्या है मामला?
2018 में केंद्र सरकार ने दुष्कर्म सहित लैंगिक अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा योजना (NALSA) शुरू की थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में इसके क्रियान्वयन को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई। करीब 6 हजार आवेदन मिलने के बावजूद अधिकांश को मुआवजा नहीं मिल सका। राज्य सरकार ने इसे लंबे समय तक प्राथमिकता ही नहीं दी।

READ MORE : CG News : 70 करोड़ की मंजूरी के साथ नेशनल हाइवे पर 17 फुट ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

सत्यभामा अवस्थी बनीं आवाज़
36 मामलों की अनदेखी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सत्यभामा अवस्थी ने एडवोकेट देवेश कुमार के माध्यम से जनहित याचिका दायर कर इस योजना के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग की। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए राज्य शासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

कोर्ट का सख्त रुख
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट कहा कि पीड़िताओं को न्याय देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि योजना से वंचित कोई भी पीड़िता न रहे।

READ MORE : CG News : 70 करोड़ की मंजूरी के साथ नेशनल हाइवे पर 17 फुट ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

अब तक का अपडेट

  • 40 करोड़ मंजूर
  • 20 करोड़ का वितरण
  • हजारों पीड़िताओं को राहत की उम्मीद
  • अगली सुनवाई: 2 जुलाई 2025

READ MORE : CG News : 70 करोड़ की मंजूरी के साथ नेशनल हाइवे पर 17 फुट ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

हाईकोर्ट की निगरानी और सामाजिक दबाव के चलते अब सरकार पर पूरी राशि के त्वरित वितरण का दबाव है। यह फैसला न सिर्फ न्याय का एक मजबूत संकेत है, बल्कि उन तमाम पीड़िताओं के लिए उम्मीद की नई किरण भी है, जिन्हें अब तक न्याय से वंचित रखा गया।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button