CG Breaking : रेलवे फाटक पर युवक की मौत, स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ उतरे…अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी
CG Breaking : रेलवे फाटक पर युवक की मौत, स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ उतरे...अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही | CG Breaking : पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के गोरखपुर रेलवे फाटक के पास एक 34 वर्षीय युवक, दुर्गेश यादव, की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। CG Breaking घटना उस समय हुई जब रेलवे फाटक बंद था और दुर्गेश ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद RPF पेंड्रारोड और गौरेला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। CG Breaking
वहीं, स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फैल गया और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अगले 15 दिनों में रेलवे प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो वे अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे। CG Breaking
READ MORE: Informative News : आपके लिए जरुरी ख़बर! अगर रेस्टोरेंट में परोसा जाए खराब भोजन, तो यहां करें शिकायत…
भाजपा के किसान नेता बृज लाल राठौर ने बताया कि रेलवे के रिकार्ड में दो अंडरब्रिज बने हुए हैं, लेकिन उनमें पानी भर जाता है और आवागमन के लिए कोई उचित साधन नहीं हैं। हर दो घंटे में इस क्षेत्र में लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
READ MORE: CG Breaking : रायपुर में बर्खास्त B.Ed शिक्षकों का चक्काजाम! तेलीबांधा तालाब के पास परिजनों संग कर रहे प्रदर्शन, सड़क पर लगा लंबा जाम…
यह समस्या न केवल सामान्य लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रही है, बल्कि मेडिकल आपातकाल के दौरान कई दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में एक 40 वर्षीय युवक की मौत हुई, क्योंकि रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका। CG Breaking
READ MORE: Big Breaking : महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 टेंट जलकर खाक…दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां बुझा रही आग
राठौर ने कहा कि कई बार सांसद, विधायक और रेल मंत्री को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 15 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। CG Breaking