Chhattisgarh
CG News : सांसद भोजराज नाग ने क्षेत्र में किया चुनावी जनसंपर्क, जिपं सदस्य और जपं सदस्य प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
CG News : सांसद भोजराज नाग ने क्षेत्र में किया चुनावी जनसंपर्क, जिपं सदस्य और जपं सदस्य प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। CG News : नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है सभी राष्ट्रीय पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने चुनावी अभियान में उतर कर उनके लिए समर्थन मांग रहे हैं। वही 16 फरवरी रविवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र के ग्राम गट्टीपलना और पांडेआठगांव पहुंचे।
Read More : CG News : ग्राम पंचायत भेड़वन में सरपंच पद की दावेदार हेमा जीवन साहू को मिल रहा जनसमर्थन
जहाँ सांसद में जनसंपर्क करते हुए भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत के क्षेत्र क्र.06 की प्रत्याशी चिंतामडी नेताम जिनका चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप है, वही जनपद क्षेत्र क्र. 10 के प्रत्याशी तरुण साना जिनका चुनाव चिन्ह झोपडी छाप है। इन दोनों के लिए समर्थन मांगा और दोनों को जीत दिलाने अपील की ।