CG NEWS : प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा दस हजार रूपये इनाम – हितेश नेताम
CG NEWS : प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा दस हजार रूपये इनाम - हितेश नेताम

CG NEWS : रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय बहीगांव में 25 अप्रैल को स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश पाठक, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य हितेश नेताम, नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती डामेश्वरी रावटे, तथा भूतपूर्व सरपंच बोधन नेताम की गरिमामई उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
CG NEWS : इस पूरे कार्यक्रम में हमारे नव नियुक्त जनपद सदस्य हितेश नेताम के द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई जिसमें उन्होंने अपने दादा एवं दादी के नाम से एक एजुकेशन फाऊंडेशन बनाने की घोषणा के साथ प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस फाउंडेशन के अंतर्गत 10000 इनाम की राशि की घोषणा भी की गई। समस्त जनप्रतिनिधियों का मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं इसी प्रकार गांव के विकास में आप योगदान देते रहेंगे और हमारे बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहेंगे।