Chhattisgarh

CG News : नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा। CG News : जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के उरगा थाना क्षेत्र में स्थित मड़वारानी पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नहर विभाग के कर्मचारियों ने शव को बहते हुए देखा और तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने इसकी खबर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।

Read More : CG News : रायपुर के ईरानी डेरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

 

CG News : दो दिन पुराना शव, पहचान में आ रही दिक्कत
मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव दो दिन पुराना लग रहा है और सड़ने की स्थिति में है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर का बहाव कोरबा की ओर आता है, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव इसी दिशा से बहकर आया होगा।

CG News : पुलिस ने शुरू की पहचान की प्रक्रिया
मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिले की सभी थाना-चौकियों को सूचना दे दी है। इसके अलावा, पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पहचान में तेजी लाने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप और गांव के कोटवारों के माध्यम से भी जानकारी साझा की जा रही है। फिलहाल, शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button