Khan Sir : खान सर बीमार, यू-ट्यृब में छाये रहते हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में थे शामिल, फीवर ने पहुंचाया अस्पताल

रायपुर । Khan Sir : यू-ट्यूब में छाये रहने वाले, स्टूडेंटस की पहली पसंद बन चुके बिहार, पटना के प्रसिद्ध खान सर बीमार हो गए हैं. उन्हें डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है. ज्ञात हो ना केवल स्टूडेंटस के चेहते खान सर बल्कि वे स्टूडेंटसो के हित में भी आगे रहते हैं. कल ही वे बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे.
Read More : Bigg Boss 18: बिग बॉस’ में होगा बड़ा उलटफेर, शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट
Khan Sir : जिसके बाद खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि छह दिसंबर को बिहार में 7०वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव का लेकर खान सर छात्रों के साथ आंदोलन में शामिल थे. इस दौरान उन पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में भी लिया गया था. जिसके बाद छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया और थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे.
Read More : BIG BREAKING : जवानों को मिली बड़ी सफलता, जंगल से हथियार बनाने वाली मशीन और गैस सिलेंडर किया बरामद
Khan Sir : इस दौरान शुक्रवार को पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज की खबर भी है. छात्रों के दबाव में पुलिस ने खान सर को छोड़ दिया था. उधर एसडीओपी सचिवालय के डॉ. अन्नू कुमार ने कहा कि खान सर की गिरफ़्तारी नहीं की गई है. खान सर को कल गर्दनीबाग पुलिस ने अटल पथ पर उनके आग्रह पर छोड़ दिया था. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ़्तारी को लेकर कयास बढ़ गए थे कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.