Kondagaon Crime : पेट्रोल पंप में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से ये सामान बरामद

Kondagaon Crime: रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव :- जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने मस्सुकोकोड़ा के आरएस पेट्रोल पंप के पैसों से भरे बेग कि चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया है।
Kondagaon Crime : फरसगांव पुलिस ने बताया 07 दिसम्बर को प्रार्थी राधेश्याम नाग पिता स्व. भागीरथी नाग उम्र 65 वर्ष निवासी केशकाल हर्रापडाव थाना केशकाल जिला कोण्डागांव छ.ग. के आरएस पेट्रोल पंप मस्सुकोकोड़ा के रूम से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पेट्रोल, डीजल के बिकी पैसा नगदी 130000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 7000 रूपये को दिनांक 07.12.2024 के रात्रि 03.00 बजे लगभग चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना फरसगावं अपराध कमांक 169/2024, धारा 331(4), 305 (1) बीएनएस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
Read More : Crime News: घरघोड़ा पुलिस ने 250 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार Kondagaon Crime
Kondagaon Crime : मामले के गंभीरता व क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर लगाते हुये आवश्यक कार्यवाही कर चोरी करने वाले आरोपी पूरन यादव पिता स्व. तुलाराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी देवड़ा पनारापारा जिला बस्तर छ.ग. एवं विधि से संघर्षरत एक बालक को पूछताछ करने पर पेट्रोल पंप मस्सुकोकोड़ा के कर्मचारी रूम के अन्दर घुस कर रखे दराज से काला रंग के बैग में रखे 130000 रूपये व 01 नग मोबाईल, को चोरी करना स्वीकार किये।
Read More : Kondagaon Crime: पेट्रोल पंप में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से ये सामान बरामद
Kondagaon Crime : उक्त रकमु को दोनों आपस में बांटे जिसमें पूरना यादव के द्वारा 80000 रूपये रखा तथा विधि से संघर्षरत बालक 50000 रूपये रखा जिसमें से पूरन यादव 15000 रूपये खाने पीने में खर्च होना बताया तथा 65000 रूपये जेब में रखना बताया विधि से संघर्षरत बालक 50000 रूपये में 10 हजार रूपये को खाने पीनेमें में खर्च होना बताया तथा 40000 रूपये जेब पास में रखना बताया।
दोनों के कब्जे से कुल 105000 रूपये नगदी रकम, 01 नग मोबाईल बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन जप्त कर करते हुये आरोपी पूरन यादव को दिनांक 19.12.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को मुताविक निरूद्ध फार्म के निरूद्ध कर आज दिनांक 19.12.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक कृष्ण कुमार सेठिया, आरक्षक संतोष एक्का की महत्वपूर्ण योगदान रहा।