CG Crime : शक की चिंगारी ने तोड़ा प्रेम का रिश्ता! शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर को लगा दी आग, घटना से इलाके में दहशत…
CG Crime : शक की चिंगारी ने तोड़ा प्रेम का रिश्ता! शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर को लगा दी आग, घटना से इलाके में दहशत...

कोरबा | CG Crime : प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक ने अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक करते हुए गुस्से में आकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। CG Crime कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जटगा चौकी के एक गांव में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। CG Crime
READ MORE: CG Breaking : डीजल से भरा टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते घर में जा घुसा, 2 घायल, बाल-बाल बचीं खाना बना रहीं मां-बेटी
युवक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने प्रेमिका के घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि, आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया, और युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। CG Crime
READ MORE: High Court : महिला को Fine बोला तो हो सकती है सज़ा, कमेंट करने से पहले जान लें High Court का नया आदेश
पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि घर में आग लगाने वाला युवक कोई और नहीं, बल्कि युवती का प्रेमी था। आरोपी युवक दहराज सिंह मरपश्चि (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
READ MORE: CG Naxali News : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख रुपए के थे इनामी…भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
घटना के बारे में जानकारी मिली कि युवती और आरोपी युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, और दोनों की सगाई हो चुकी थी, जबकि शादी होने वाली थी। लेकिन किसी विवाद के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और युवक को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक हो गया। इसके बाद युवती ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे युवक नाराज हो गया। CG Crime
READ MORE: Bollywood actors : कानूनी विवादों में फंसे ये सितारे: कोई गया जेल, तो किसी को मिली 90 मिनट में जमानत, पढ़िए रिया चक्रवर्ती से लेकर सलमान खान तक
CG Crime घटना के दिन युवती और उसकी मां कटघोरा काम करने गई हुई थीं, और जब वे शाम को वापस लौटे, तो युवक ने आग लगा दी थी। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया, और उसने अपना अपराध कबूल किया। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।