CG Crime : RPF की बड़ी कार्रवाई! रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए 4 आदतन पॉकेटमार, यात्रियों को ऐसे बनाते थे निशाना…
CG Crime : Big action by RPF! 4 habitual pickpockets caught from Raipur railway station, they used to target passengers like this...

रायपुर | CG Crime : “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर से चार आदतन पॉकेटमार और मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को गंज थाना पुलिस के हवाले किया गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
CG Crime यह कार्रवाई सीआईबी यूनिट रायपुर के प्रभारी के नेतृत्व में की गई, और पूरी कार्रवाई महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
ये सभी आरोपी रेलवे स्टेशन रायपुर में पॉकेटमारी करने के उद्देश्य से घुसने की योजना बना रहे थे और संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ वाली गाड़ियों में यात्रियों से पॉकेटमार/मोबाइल चोरी करने की योजना बना रहे थे।
READ MORE : BREAKING NEWS : मां बनने वाली है मुस्कान, पति के कत्ल के इल्जाम में जेल में है बंद…जानें बच्चे के कानूनी अधिकार
CG Crime आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्थानीय गंज थाना रायपुर को सुपुर्द किया गया, जहां उनके खिलाफ अप. क्रमांक 55/2025, 56/2025, 57/2025, 58/2025 के तहत धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. दुर्गेश कहार (पिता: मनोहर), उम्र 23 वर्ष, निवासी – रामकुंड आमातालाब के पास, थाना आजाद चौक, रायपुर
2. मुकेश देवांगन (पिता: स्व. महावीर देवांगन), उम्र 25 वर्ष, निवासी – भगत सिंह चौक, शारदा होटल के पीछे, थाना टिकरापारा, रायपुर
3. संजय राज यादव (पिता: शंकर यादव), उम्र 26 वर्ष, निवासी – पुराना बस स्टैंड के पास, थाना कोतवाली, महासमुंद
4. दाउलाल साहू (पिता: धनवार साहू), उम्र 25 वर्ष, निवासी – बिनौरी, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद