ChhattisgarhCrime
CG BREAKING : तहसील का राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG BREAKING : तहसील का राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

CG BREAKING : पेंड्रा गौरेला : पेंड्रा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। राजस्व निरीक्षक पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से जमीन संबंधी कार्य के लिए 50,000 की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
CG BREAKING : ACB की टीम ने पहले से ही निगरानी रखी हुई थी। जैसे ही संतोष चंद्र सेन ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
READ MORE: CG News : IAS रजत कुमार को सौंपा सामान्य प्रशासन का प्रभार, मुकेश बंसल हुए मुक्त