Chhattisgarh

CG Budget 2025 : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट पेश, देखें बजट में क्या है खास

CG Budget 2025 : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट पेश, देखें बजट में क्या है खास

CG Budget 2025 Live: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के पांचवें दिन सोमवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट 2025 सदन में पेश किया। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।वित्तमंत्री ने कहा पिछले बजट में ज्ञान पर हमारा फोकस था, अब गति पर हमारा फोकस है। उन्होंने इस बजट को 2047 तक विकसित भारत का विजन बताया है।

 

1.14 नगर निगमों के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना , मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का वित्तीय प्रावधन

2.14 नगर निगमों में विकास के लिए विशेष योजना मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की जाएगी

3.500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

4.रायपुर में केनाल रोड का विस्तार होगा

5.एक्सप्रेस वे के दूसरे भाग का निर्माण किया जाएगा

6.सड़क निर्माण के बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि

7.सड़कों के लिए रोड प्लान 2030 तैयार मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना शुरू होगी

8.रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

9.CM एक्सीलेंस अवार्ड देने का निर्णय

10.अवॉर्ड के लिए बजट में एक करोड़ का प्रावधान दंतेवाडा में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज

11.DMF फंड से मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण ई ऑफिस प्रणाली,डिजीटल गवर्नेंस के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

12.सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू करने का निर्णय

13. सीएम सुशासन फेलोशिप के लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान

14.20 विभागों में 216 सुधारों को लागू किया जाएगा सुगम ऐप से रजिस्ट्री को रोकने का प्रयास

15.सीएम सुशासन फेलोशिप योजना लागू की जाएगी

16.सीएम सुशासन फेलोशिप योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

17.डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ का प्रावधान

18.Y शेप के पुल के लिए 21 करोड़ का बजट

19.राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ वित्तीय प्रावधन

20.तीर्थ यात्रा के लिए 15 करोड़ का प्रावधान

21.राम लला दर्शन योजना 36 करोड़ ₹ का प्रावधान

22.फूड पार्कों की स्थापना के लिए 17 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

23.नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 23 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

24.उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल से दोगुना किया गया

25.राजधानी के विकास के लिए NCR की तर्ज पर SCR का गठन (स्टेट कैपिटल रीजन)

26.स्टेट कैपिटल रीजन के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान किया गया

27.जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान

28.पंडरी से मोवा फ्लाई ओवर निर्माण का होगा निर्माण

29.न्यायालयों के कंप्यूटरीकरण के लिए 37 करोड़ की राशि का प्रावधान

30.नवाचारों को प्रोत्साहित करने 5 करोड़ का प्रावधान

31.मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत की जाएगी

32.मोबाइल कनेक्टिविटी से सुदूर गांवों को जोड़ा जाएगा

33.दोपहिया वाहन वालों को भी पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ मिलेगा

34.PM आवास ग्रामीण के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान

35.आबकारी विभाग की निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर के लिए 3 करोड़ का प्रावधान

36.उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1420 करोड़ , पिछले साल से दुगुना का प्रावधान

37.चैंबर कार्यालय के लिए नवा रायपुर में जमीन दी जाएगी

38.नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क के लिए 195 करोड़

39.युवाओं के रोजगार और कौशल विकास के लिए 26 करोड़

40.नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना लिए 50 करोड़ का प्रावधान

41.पर्यटन को बढ़ावा देने होम स्टे पॉलिसी लाई जाएगी इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान

42.भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी

43.12 नए नर्सिंग कॉलेज शुरू करने मंजूरी

44.नर्सिंग कॉलेज के लिए 34 करोड़ का प्रावधान

45.6 फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे 46.इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान

46.बस्तर सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50 -50 करोड़ का प्रावधान

47.हाफ बिजली बिल के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान पंजीयन में लगने वाला 12 शेष समाप्त करने का फैसला

48.5 नए साइबर थाने खोले जाएंगे

49.अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 110 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी

50.बलरामपुर में प्रयास स्कूल के लिए 20 करोड़ का प्रावधान

51.अंबिकापुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान सरगुजा में स्टेडियम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

52.बलरामपुर, राजनादगांव में प्रयास स्कूल खोले जायेंगे बस्तर ओलंपिक के लिए बजट में प्रावधान

53.बस्तर मढ़ई, बस्तर मैराथन के लिए बजट में प्रावधान

54.नियद नेल्लानार योजना के लिए 25 करोड़ का प्रावधान

55.मेकाहारा में IVF उपचार की सुविधा मिलेगी

56.चरण पादुका योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

57.खाद्य सुरक्षा के लिए 5326 करोड़ का प्रावधान

58.डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने 90 करोड़ का प्रावधान महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान

59.रेडी टू ईट का काम अब महिला स्व सहायता समूह को दिया जाएगा

60.8 लाख महिला सदस्य को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

61.नवा रायपुर के लिए 100 एकड़ में मेडी सिटी की योजना

62.ई बस संचालन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

63.कृषक उन्नत योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

64.भूमिहीन हीन कृषक मज़दूरों के लिए 600 करोड़ का प्रावधान

65.कृषि आपदा के लिए राज्यांश के लिए 600 करोड़ का प्रावधान

66.दलहन तिलहन फसलों की खरीदी के लिए 80 करोड़ का प्रावधान

67.कृषक समग्र विकास के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

68.गन्ना कृषकों को बोनस के लिए 60 करोड़ का प्रावधान

69.पंचायतों के सड़कों को जोड़ने के लिए

70.नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे

71.जिला चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार 72.एडवांस लेबारिटी निर्माण के लिए 45 करोड़ का प्रावधान

73.इस बार का बजट “GATI” पर फोकस

G – गुड गवर्नेंस

A – एक्सीलरेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर

T – टेक्नोलॉजी I – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ

74.स्कूल और कॉलेजों के खाली पदों में 20 हजार भर्तियां

75.आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने दो नए संग्रहालय शुरू किए जाएंगे

76.फूड प्रोसेसिंग पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

77.माना कैंप में दिव्यांग विद्यालय बनाया जाएगा

78.महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का प्रावधान

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button