CG BREAKING : बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार…भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद
CG BREAKING : Big success of security forces in Bijapur, five Naxalites including one with a reward of one lakh arrested...huge amount of propaganda material recovered

बीजापुर | CG BREAKING : बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना उसूर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन डीएकेएमएस (Dandakaranya Adivasi Kisan Mazdoor Sangh) से जुड़े एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में माओवादी प्रचार सामग्री, पर्चे और बैटरियां बरामद की गई हैं। CG BREAKING
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना उसूर, सीआरपीएफ 229 बटालियन और कोबरा 201, 205, 206 की संयुक्त टीम ने नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पांच नक्सलियों को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके थैलों से माओवादी प्रचार सामग्री, पर्चे और छोटी-बड़ी एवररेडी बैटरियां बरामद हुईं।
READ MORE : Raipur Breaking : बलात्कार के आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी, मौदहापारा पुलिस ने एक घंटे में पकड़ा
गिरफ्तार नक्सलियों को थाना उसूर लाया गया, जहां सभी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर के माननीय न्यायालय में पेश किया गया। CG BREAKING
बीजापुर जिले में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। हाल के महीनों में कई इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर नजर रख रही हैं और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की योजना बना रही हैं। CG BREAKING