Kusmi News : अहाता गिरने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मातम
Kusmi News : अहाता गिरने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मातम

Kusmi News : राकेश भारती/कुसमी/बलरामपुर : आज सुबह करीब 10 बजे कंजिया जिरहुल पारा के निवासी प्रदीप यादव के 3 वर्षीय पुत्र रुद्रांश अपनी ट्राई साइकिल से घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक सज्जन गुप्ता द्वारा बनाया गया अहाता गिरकर बच्चे पर आ गिरा। इसके कारण बच्चा गंभीर रूप से दब गया और उसे सिर में चोटें आईं। बच्चे को तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार और आस-पास के लोग शोक में डूब गए और परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश की गई।
Kusmi News : जानकारी के मुताबिक, प्रदीप यादव के घर के पास सज्जन गुप्ता का अहाता बिना कॉलम का पुराना बना हुआ था। बच्चे के पिता वाशिंग का कार्य करते हैं और उसी समय पुरानी दीवार गिरकर बच्चे पर गिर गई। घटना के समय 20 एमएम गिट्टी भी रखी हुई थी। इस घटना से कुसमी नगर पंचायत और ग्राम पंचायत कंजिया सामरी रोड जिरहूल पारा में शोक का माहौल बन गया है। सभी लोग मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और परिजनों को साहस देने की कोशिश कर रहे हैं।
Kusmi News : घटना की जानकारी मिलते ही कुसमी एसडीएम करुण डहरिया, थाना प्रभारी कुसमी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को समझाइश देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।