CG BREAKING : तीसरी मंजिल की लिफ्ट से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, भिलाई के चौहान-स्टेट में 4 महीने में दूसरी घटना…मचा हड़कंप
CG BREAKING : A young man died a painful death after falling from the lift of the third floor, second incident in 4 months in Chauhan State of Bhilai... created a stir

भिलाई | CG BREAKING : दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित चौहान स्टेट (व्यवसायिक परिसर) में एक बार फिर लिफ्ट हादसे ने जान ले ली। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे 40 वर्षीय राजा बांदे लिफ्ट के होल में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। राजा तीसरी मंजिल पर था, जहां लिफ्ट का दरवाजा तो खुला था लेकिन लिफ्ट खुद नीचे मौजूद थी। दरवाजा खुला देखकर राजा ने सोचा लिफ्ट आ चुकी है और वह जैसे ही अंदर घुसा, सीधे नीचे गिर गया।
CG BREAKING मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड के मुताबिक, राजा वहां काम नहीं करता था और अचानक सुबह ऊपर दिखाई दिया। जब तक गार्ड कुछ समझ पाता, तब तक राजा लिफ्ट में गिर चुका था। उस समय लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी, इसलिए गिरने के बाद राजा सीधे लिफ्ट की छत पर जा गिरा, जिससे उसके सिर, कमर और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे घायल राजा को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद उसे स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त उसने आंखें भी खोली थीं और लगभग एक घंटे तक वह जीवित रहा।
READ MORE : Actress Neha Malik : एक्ट्रेस नेहा मालिक के घर में चोरी, 34 लाख का गोल्ड लेकर फरार हुई नौकरानी….ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
चार महीने में दूसरी मौत, लिफ्ट की सुरक्षा पर सवाल
CG BREAKING चौहान स्टेट में इस तरह की यह दूसरी घटना है। चार महीने पहले भी इसी लिफ्ट से गिरकर नारियल पानी बेचने वाले युवक विनय गुप्ता की मौत हो गई थी। उस समय भी लिफ्ट से गिरने की बात सामने आई थी, लेकिन मामला बंद कर दिया गया था।
परिजनों ने उठाए सवाल, पुलिस जांच में जुटी
CG BREAKING मृतक राजा बांदे डुंडेरा उतई (सुभाष चौक) का रहने वाला था। परिजनों को जब सूचना दी गई, तो पिता सुपेला थाने पहुंचे। उन्होंने लिफ्ट की खामी और प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ।