Tilda Nevra : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : ओंकार राजपूत ने स्वयं बस को चलाकर मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया, प्रधान आरक्षक सम्मानित
Tilda Nevra : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : ओंकार राजपूत ने स्वयं बस को चलाकर मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया, प्रधान आरक्षक सम्मानित

Tilda Nevra : अजय नेताम /तिल्दा नेवरा : यातायात शाखा बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र पोर्ते एवं आरक्षक धीरेंद्र मधुकर अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में वाहन चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे । चेकिंग के दौरान इनके द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को शराब एवं वाहन सहित पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिटी कोतवाली के सुपूर्द किया गया।
Tilda Nevra : दिनांक 17.02.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जब मतदान दल वापस होने के लिए बस में सवार हुआ, तो उन्हें पता चला कि बस का चालक शराब के नशे में है तथा बस को बिल्कुल भी नहीं चला पाएगा। मतदान दल के अविलंब गंतव्य तक पहुंचने की स्थिति को समझते हुए थाना सिमगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत द्वारा स्वयं बस को चलाते हुए संपूर्ण मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया।
Tilda Nevra : पुलिस स्टाफ द्वारा किए गए उपरोक्त कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 27.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों पुलिस स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिसमें प्रधान आरक्षक 223 महेंद्र पोर्ते यातायात शाखा बलौदाबाजार , आरक्षक 367 धीरेंद्र मधुकर यातायात शाखा बलौदाबाजार , प्रधान आरक्षक 104 ओंकार सिंह राजपूत थाना सिमगा ,