BREAKING NEWS : कैंसर, हार्ट और डायबिटीज की दवाओं की कीमतों में होगी बढ़ोतरी! जानें मरीजों को कब तक मिलेगी राहत
BREAKING NEWS : The prices of cancer, heart and diabetes medicines will increase! Know when patients will get relief

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : देश में जल्द ही कैंसर, डायबिटीज, हार्ट संबंधित रोगों और एंटीबायोटिक्स दवाओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। सरकारी नियंत्रण वाली इन दवाओं की कीमत में 1.7% तक का इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दवाओं की कीमतों में यह बढ़ोतरी दो से तीन महीने बाद दिख सकती है, क्योंकि पहले से ही 90 दिनों का स्टॉक उपलब्ध होता है।
BREAKING NEWS रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) के महासचिव राजीव ने बताया कि कच्चे माल और अन्य खर्चों में निरंतर हो रही बढ़ोतरी के कारण दवाओं की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इससे फार्मा इंडस्ट्री को कुछ राहत मिल सकती है।
रसायन एवं उर्वरक संबंधी संसद की एक स्थायी समिति के मुताबिक फार्मा कंपनियों पर दवाओं की कीमतें बढ़ाने और नियमों का उल्लंघन करने के कई आरोप लगाए गए हैं। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) एक रेगुलेटरी बॉडी है, जो दवाओं की कीमतें निर्धारित करती है। एनपीपीए के अनुसार, 307 मामलों में फार्मा कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन किया है।
READ MORE : CG BREAKING : माओवादी संगठन में 130 नए भर्ती! नक्सलियों ने बच्चों और युवाओं को हथियार चलाने की दी ट्रेनिंग, मारे गए नक्सली लीडर के पत्र से हुआ खुलासा
दवाओं की अधिकतम कीमतें
BREAKING NEWS एनपीपीए ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत दवाओं की अधिकतम कीमत निर्धारित करता है। सभी दवा निर्माताओं और विक्रेताओं को इन निर्धारित कीमतों (जीएसटी सहित) के भीतर ही दवाएं बेचने का निर्देश दिया गया है। इस साल के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 36 लाइफ सेविंग दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया था।
सरकार का कदम
BREAKING NEWS वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि कैंसर, रेयर डिजीज और अन्य गंभीर क्रोनिक रोगों से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं से बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) पूरी तरह से हटा दी है।