BREAKING NEWS : 126 दिनों बाद बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का आंदोलन खत्म, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लिया फैसला

रायपुर। BREAKING NEWS : बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने 126 दिनों से जारी आंदोलन को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद समाप्त कर दिया गया। बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति और समुचित मायोजन की मांग को लेकर जो जज़्बा दिखाया, वो पूरे राज्य में चर्चा का विषय रहा। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, भूख हड़ताल, और अंगारों पर चलने जैसे साहसिक कदम भी उठाए। आंदोलन के दौरान कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी। कड़ाके की ठंड हो, चिलचिलाती गर्मी या मूसलधार बारिश—प्रशिक्षित शिक्षक हर मौसम में अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।
Read More : BREAKING NEWS : जमीन के झगड़े में दिल दहला देने वाली वारदात! 5 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, शव मां की गोद में फेंक बोले- ‘लो! तुम्हारा बच्चा मर गया’
BREAKING NEWS : मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई, जहां सरकार ने उनकी मांगों को लेकर गंभीरता दिखाई और जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान कर दिया।