Chhattisgarh

CG News : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) शाखा किरंदुल के श्रमिक सदन में धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती

CG News : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) शाखा किरंदुल के श्रमिक सदन में धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती

फकरे आलम खान, बैलाडीला। CG News : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) शाखा किरंदुल के श्रमिक सदन किरंदुल मे देश के महान सपूत सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गईं। सर्व प्रथम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की छाया चित्र पर इंटक यूनियन के अध्यक्ष , सचिव पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात उनके नेक विचारों, आदर्शों के बारे में वक्ताओं ने उपस्थित सदस्यों के बीच सकारात्मक संदेश दिए।

CG News : वक्ताओ ने अपने उद्बोधन मे नेताजी की दूरदर्शिता, प्रतिभा पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की आपका योगदान देश की आजादी मे अद्वितीय रहा है, देश के बाहर तत्समय के शक्तिशाली देशो जैसे जापान, जर्मनी, इटली इत्यादि से सम्पर्क कर आजादी के लिए सहयोग मांगने वाले पहले क्रन्तिकारी थे, आप इंडियन नेशनल कांग्रेस के सबसे कम आयु मे अध्यक्ष बनने वाले पहले नेता थे, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आपके राजनैतिक गुरु थे, आपके द्वारा दिए गए नारे जय हिन्द एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा तत समय की जनता मे आजादी का बिगुल फूका और नवीन ऊर्जा का संचार किया।

Read More : CG News : पानी की समस्या से जूझ रहा है चिचाड़ी का आंगनबाड़ी केंद्र, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रनिंग वाटर, जांच की उठी मांग

CG News : ए के सिंह, सचिव जी ने अपने कथन मे हर घर मे सुभाष चंद्र बोस की वैचारिक भावना को आत्मसात करने को कहा, तथा जिस भी कार्यक्षेत्र में कार्य करते वहां सर्वप्रथम राष्ट्रप्रेम की भावना ध्यान में रख कर करना चाहिए , राष्ट्र सर्वोपरि रहना चाहिए। श्री विनोद कश्यप , अध्यक्ष जी ने अपने कथन मे नेता जी की तरह राष्ट्र हित तथा पूर्ण समर्पण की भावना, नारी सम्मान के श्रेष्ठ विचार के साथ आगे बढ़ने और उनके आदर्शो को आत्मसात करने पर जोर दिया।

आज़ भी इस देश को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जैसे महापुरुषों, विचारों की अति आवश्यकता है, देश हमेशा नेता जी के योगदान और बलिदान का ऋणी रहेगा।

उद्बोधन की कड़ी में यूनियन के पदाधिकारी कार्यालय सचिव श्री रविश तिवारी जी ,सह सचिव श्री देवनारायण जी ने भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के विषय में उपस्थित सदस्यों को ज्ञानमार्गी संदेश दिये .जयंती की खुशी अवसर पर उपस्थित सदस्यों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम मे ओम कुमार साहू, वेणुधर, बिजी प्रदीप, प्रशांत ठाकुर, शैलेश रथ, दिलीप सिंह , जी रवि, श्री जियाउल हसन, रवीश तिवारी, देव नारायण, ओम प्रकाश साहू, पलख राम साहू, ब्रजेश मिश्रा, डी के साहू, पेमू साहू योगेश साहू, संतोष महिलांगे, तरुण साहू , दिनेश साहू, भीमाराम मंडावी, अभिमन्यु कोमरे, अनिल रात्रे, अनिल साहू, गयाराम ठाकुर, धर्मेंद्र साहू, देवेन्द्र रात्रे, जीवन साहू, प्रकाश बघेल, पोषण साहू, रवि साहू, राजेश्वर साहू, मल्लिका, ठेका श्रमिक सदस्य, गार्ड सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मंच संचालक त्रिलोक बांधे तथा धन्यवाद ज्ञापन शादाब जिलान के द्वारा प्रेषित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन नेता जी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे नारे के साथ हुआ।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button