Bilaspur Crime : रेलवे लोको पायलट की पत्नी ने की मारपीट, झूठे केस में फंसाने की धमकी, पढ़िए खबर

Bilaspur Crime : बिलासपुर : बिलासपुर में रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट की पत्नी ने उस पर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया। पत्नी पर आरोप है कि उसने अस्पताल न ले जाने पर पति के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और नाखूनों से खरोंच दिया। साथ ही उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई।
Bilaspur Crime : इस मामले में पुलिस ने जांच किए बिना ही पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।
Bilaspur Crime : जरहाभाठा निवासी दिलेश्वर टोंडर रेलवे में लोको पायलट हैं। उनकी शादी 2022 में आकांक्षा टोंडर से हुई थी और उनकी एक दो साल की बेटी भी है। लोको पायलट ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी घर में कोई काम नहीं करती और आए दिन छोटे-छोटे मुद्दों पर विवाद करती रहती है। इससे पहले भी उन्होंने थाना तोरवा में शिकायत दर्ज कराई थी।
Bilaspur Crime : 8 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे आकांक्षा की तबीयत खराब हुई और उसने पति से अस्पताल ले जाने की कहा। इस दौरान लोको पायलट खाना बना रहे थे और उन्होंने कहा कि खाना बना लेने के बाद वह अस्पताल जाएंगे। लेकिन आकांक्षा ने खुद पर्स से पैसे निकालकर अस्पताल जाने का प्रयास किया। जब पति ने साथ चलने का प्रस्ताव रखा, तो पत्नी ने घर के आंगन में गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आकांक्षा ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया, नाखूनों से खरोंच डाली और उसकी बांह को दांत से काट लिया।
Bilaspur Crime : इस दौरान आकांक्षा ने अपने परिवार को बुला लिया और जान से मारने की धमकी देने के साथ झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। फिर वह अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई।
Bilaspur Crime : आकांक्षा और उसके भाई विक्की ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि घटना के दिन आकांक्षा की तबीयत खराब थी, और जब पति अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो वह खुद अस्पताल जा रही थी। इसके बाद विवाद हुआ और जब वह मायके चली गई, तो पति ने झूठी FIR दर्ज कराई। उनका कहना है कि पुलिस को पहले घटना की सच्चाई की जांच करनी चाहिए थी।