BIG BREAKING : समंदर में 44 लोगों के साथ डूबी सबमरीन, 6 की मौत…रेस्क्यू ऑपरेशन में भेजी गईं 21 एंबुलेंस
BIG BREAKING : Submarine sinks in the sea with 44 people, 6 dead...21 ambulances sent for rescue operation

नई दिल्ली | BIG BREAKING : मिस्र के हर्गहाडा शहर के समुद्री तट पर आज सुबह एक टूरिस्ट सबमरीन सिंदबाद डूब गई। इस भयावह हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों के घायल होने की आशंका है।
BIG BREAKING रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद 29 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि चार गंभीर रूप से घायलों सहित अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह टूरिस्ट सबमरीन समुद्री तट के पास हार्बर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें कुल 44 यात्री सवार थे।
READ MORE : Ranveer Allahabadia : विवादों में घिरे रणवीर इलाहाबादिया पर टूटा एक और पहाड़! गर्लफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप?
जानकारी के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 21 एंबुलेंस भेजी गईं, ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। इस सबमरीन में विभिन्न देशों के नागरिक सवार थे, जो लाल सागर की गहराइयों में कोरल रीफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को देखने आए थे।
BIG BREAKING सिंदबाद सबमरीन समुद्र में 72 फीट की गहराई तक जाने में सक्षम थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से यह हादसा हो गया। फिलहाल, अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है ताकि डूबने की असली वजह का पता लगाया जा सके।