ChhattisgarhCrime

CG Breaking : डीजल से भरा टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते घर में जा घुसा, 2 घायल, बाल-बाल बचीं खाना बना रहीं मां-बेटी

CG Breaking : डीजल से भरा टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते घर में जा घुसा, 2 घायल, बाल-बाल बचीं खाना बना रहीं मां-बेटी

अंबिकापुर | CG Breaking : बुधवार सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर ग्राम डांडगांव में एक डीजल से भरा टैंकर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारते हुए सड़कों के किनारे स्थित एक घर में घुस गया। CG Breaking इस हादसे के कारण घर का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घर में खाना बना रही मां-बेटी बाल-बाल बच गईं। CG Breaking

इस दौरान टैंकर से डीजल लीक होने लगा, जिसे देख फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चूल्हे में जल रही आग को बुझाकर संभावित खतरों को टाला। घायल युवकों को उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CG Breaking

READ MORE: High Court : महिला को Fine बोला तो हो सकती है सज़ा, कमेंट करने से पहले जान लें High Court का नया आदेश

बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित हो गया था। टैंकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से डीजल लेकर कोरबा जिले के दीपका जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे टैंकर ग्राम डांडगांव कदमडांड़ के पास पहुंचा और बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे के घर में घुस गया। CG Breaking

READ MORE: Swiggy SNACC : स्विगी का नया एप SNACC लॉन्च, 15 मिनट में पहुंचाएगा ताजा खाना

CG Breaking इस टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए और घर में अफरा-तफरी मच गई। घर में खाना बना रही हिरेश की 21 वर्षीय बहन और मां किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद डीजल लीक होने से मौके पर और भी अफरा-तफरी का माहौल बना। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में जल रही आग को बुझाकर बड़ी दुर्घटना को टाल लिया।

READ MORE: CG News : दो शिक्षक बर्खास्त: सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा कर पायी थी नौकरी, शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों को किया बर्खास्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक ने अचानक बाइक सवारों को देख स्टीयरिंग मोड़ दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित हो गया और घर में घुस गया, जिससे बाइक सवार भी घायल हो गए। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। CG Breaking

READ MORE: South Adda: साउथ स्टार अजीत कुमार की कार दुर्घटना, वायरल हुआ वीडियो, देखें वीडियो

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button