Dhamtari : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन संबंधी अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन प्रभारी से की मुलाकात
Dhamtari : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन संबंधी अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन प्रभारी से की मुलाकात

धमतरी (Dhamtari)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार के नेतृत्व में, निर्वाचन संबंधी अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन प्रभारी प्रीति दुर्गम से मुलाकात की। संगठन की ओर से विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव दोनों चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों का प्रशिक्षण 12 /2 /2025 को न रखकर बाद में रखने का आग्रह किया, क्योंकि नगरीय निकाय निर्वाचन में लगे कर्मचारियों का 11/ 2/2025 को मतदान कराने के पश्चात दूसरे ही दिन 12.2.2025 को प्रशिक्षण में उपस्थित हो पाना संभव नहीं है।
जिस पर निर्वाचन प्रभारी की ओर से कहा गया है कि जो कर्मचारी 11.2.2025 को मतदान कराएंगे वे 13 तारीख के प्रशिक्षण में उपस्थित होवें। चाहे उनका दल क्रमांक कोई भी हो। संगठन ने और मुद्दों पर भी अपनी बात रखी जिसमें नगरीय निकाय मतदान केंद्र में महिलाओं एवं पुरुषों की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है। अतः प्रसाधन व्यवस्था पृथक रखने एवं आवास के लिए पृथक -पृथक समुचित व्यवस्था रखने की मांग की गई।
Read More : Dhamtari Accident : ट्रैक्टर हादसा, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
मतदान केंद्र में कर्मचारियों के आवास हेतु पर्याप्त सामग्री जैसे गद्दा,तकिया ,पेयजल -व्यवस्था, पंखा ,कूलर ,इत्यादि एवं भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की गई । पंचायत चुनाव में चुकी मतगणना भी किया जाता है और स्थानीय चुनाव होने के कारण मतदाताओं में उत्साह अधिक रहता है जिसके कारण अप्रिय घटना होने की संभावना अधिक रहती है अतः पुलिस बल पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की भी मांग संगठन की ओर से की गई है।
जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार ने बताया कि- सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय से भी मुलाकात करके पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। उपरोक्त सारे मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले से भी मुलाकात की गई एवं कर्मचारियों के सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी समुचित व्यवस्था दुरुस्त करवाने हेतु आश्वासन दिए हैं।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय महिला प्रतिनिधि सविता छाटा, जिला उपाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद साहू,जिला सचिव बलराम तारम, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, बिंदु ध्रुव मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव एवं सचिव उत्तम साहू आदि उपस्थित थे।