Assembly Elections : हार के बाद बौखलायी बीजेपी नेत्री, बोली-जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा

कैथल। Assembly Elections : हाल में हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है। जिसमें बीजेपी एक बार फिर सत्ता में काबिज हो गई है। वहीं बीजेपी से पूर्वमंत्री कमलेश ढांडा चुनाव हार गई हैं। जिसके बाद उनकी बौखलाहट साफ दिखाई देने लगा है। उन्होंने एक सभा के दौरान लोगों धमकी दे डाली है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायर हो रही है।
वायरल वीडियो में हरियाणा के कैथल के कलायत विधानसभा सीट हारने के बाद बीजेपी नेत्री कमलेश ढांडा कह रही हैं कि जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा। और जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है। उनका कोई काम नहीं रूकने वाला है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। उनकी ग्रांट और काम नहीं रुकने दूँगी!
Read More : Viral Video : विजय शर्मा गृहमंत्री नहीं गिरहा मंत्री हैं, जब से जीतकर कर आये हैं कवर्धा को ग्रहण लगा हुआ है… Assembly Elections
Assembly Elections : इतना ही नहीं उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है ये बीजेपी की सरकार है। आप लोगों ने जो अन्याय किया है। उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।
आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जबरजस्त जीत दर्ज की है। हालांकि चुनाव के दौरान कई दफा अनील वीज दावा करते दिख रहे थे। जो अब शांत हो गये हैं। नायब सिंह सैनी सरकार 25 अक्टूबर को शपथ लेने जा रही है। इस बीच खबर आ रही है। सबसे सीनियर विधायक डॉ. रघुबीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है।
हरियाणा के कैथल के कलायत विधानसभा सीट से हार के बाद BJP की पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा कह रही हैं कि जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा, और जिन्होंने BJP का समर्थन किया उनको कोई दिक्कत नहीं आने दूँगी, उनकी ग्रांट और काम नहीं रुकने दूँगी !
फुल बदमाशी. pic.twitter.com/UMiCz11PXv
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) October 21, 2024