Actress Shobhita Shivanna: सिनेमा जगत से दुखद खबर, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, सोशल मीडिया में की थी ये आखिरी पोस्ट, पढ़िए फिल्म करियर
Actress Shobhita Shivanna: सिनेमा जगत से दुखद खबर, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन

Actress Shobhita Shivanna: साउथ सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने केवल 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें हैदराबाद स्थित उनके घर में मृत पाया गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शोभिता की मौत की खबर सामने आने के बाद उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है, जो उनके फैंस के लिए शॉकिंग है।
Actress Shobhita Shivanna: रिपोर्ट के अनुसार, शोभिता शिवन्ना को 30 नवंबर की रात उनके हैदराबाद के घर में मृत पाया गया। हालांकि, इस आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबरों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जा सकता है।
Actress Shobhita Shivanna: शोभिता का फिल्मी करियर
Actress Shobhita Shivanna: शोभिता शिवन्ना कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं। पिछले दो सालों से वह हैदराबाद में रह रही थीं। शोभिता ने कन्नड़ टीवी शोज और फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने ‘गलीपाटा’, ‘मंगला गौरी’, ‘कोगिले’, ‘कृष्णा रुक्मिणी’ और ‘अम्मावरु’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया। इसके अलावा, वह ‘एराडोंडला मूरू’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं। हाल ही में, उन्होंने अपनी फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट’ का प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया था।
Actress Shobhita Shivanna: शोभिता की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट
Actress Shobhita Shivanna: शोभिता ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 16 नवंबर को शेयर की थी। यह एक वीडियो था, जिसमें वह गिटार बजाते हुए एक सिंगर को रिकॉर्ड कर रही थीं। इस वीडियो को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वह इतनी जल्दी इस दुनिया से अलविदा ले लेंगी।
Actress Shobhita Shivanna: फैंस और इंडस्ट्री के लोग अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और शोभिता के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।