Raipur Crime : रायपुर में युवक का पिस्टल के साथ वायरल वीडियो, बोला-ट्रिगर दबा और खेल खल्लास, पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में
Raipur Crime : रायपुर में युवक का पिस्टल के साथ वायरल वीडियो, बोला-ट्रिगर दबा और खेल खल्लास, पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में

Raipur Crime : रायपुर: रायपुर में एक युवक का पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने यह वीडियो खुद बनवाया था। इस वीडियो में युवक अपनी दबंगई दिखाते हुए कहता है, “ट्रिगर दबा और खेल खल्लास।” फिलहाल, पंडरी पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Raipur Crime : वीडियो में दिख रहा युवक कुलेश्वर नाम का है, जो दलदल सिवनी के चंडी नगर का निवासी है। वीडियो में वह किसी अंधेरे मैदान में खड़ा दिखाई देता है, जहां उसके हाथ में पिस्टल है, जिसे वह बार-बार रीलोड कर रहा है। इस दौरान वह कहता है, “इसी को बोलते हैं क्या 9mm, शहर में… भाई लोग। खट्ट से ट्रिगर दबा और खेल खल्लास।”
Raipur Crime : वीडियो में साफ तौर पर यह दिखता है कि युवक अपने कैमरे के सामने वीडियो बनवा रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पंडरी पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।