Kondagaon News : फार्म हाउस में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा, ब्रेजा कार, तीन दुपहिया वाहन , 4 मोबाइल फोन जब्त
Kondagaon News : फार्म हाउस में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा, ब्रेजा कार, तीन दुपहिया वाहन , 4 मोबाइल फोन जब्त

Kondagaon News : कोण्डागांव /रामकुमार भारद्वाज : कोण्डागांव जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने जुआरियो पर बड़ी कार्यवाही की है। देर रात पुलिस ने फार्म हाउस में जुआ खेल रहे जुआरियो को घेराबंदी कर पकड़ा है।
Kondagaon News : फरसगांव थाना से पुलिस ने बताया सोमवार को रात्रि में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पूर्वी बोरगांव में राज कुण्डू के फार्म हाऊस के अन्दर कुछ व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्ते से हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है कि सूचना मिलने गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान में पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये। जिसमें ताश के 52 पत्तों से जुआ खेल रहे 04 व्यक्तियों को पकडे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार कुण्डू, अशोक दास, मुकेश बड़ई, प्रशांत साहा बताया।
Kondagaon News : सभी पूर्वी बोरगांव निवासी है। जिनके कब्जे से व फड़ से कुल 15000 रूपये, ताश के पत्ते सहित अन्य जुआ उपयोगी सामान के साथ एक नग ब्रेजा कार कमांक सी.जी. 17 एल.ए. 7767 कीमती 12 लाख रूपये, 01 नग बिना नंबर के मोटर सायकल कीमती 80 हजार रूपये, 01 नग काले रंग का मोटर सायकल बिना नंबर यूनिकार्न कीमती 60 हजार रूपये, 01 नग एक्वा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 27 एच. 8602 कीमती 01 लाख रूपये, 01 नग नीले रंग का वन प्लस मोबाईल कीमती 12 हजार रूपये, 01 नग काले रंग के जिओ मोबाईल कीमती 01 हजार रूपये, 01 नग वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये, 01 नग काले रंग का रेडमी मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये कुल जुमला 14 लाख 88 हजार रूपये पाये जाने से मुताबिक जप्तीपत्रक गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।