NationalPolitical

Accident : चुनाव प्रचार के बीच बड़ा हादसा, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय में घुसी कार, पैर में हुआ फ्रैक्चर, घटना CCTV कैमरे में कैद

Accident : चुनाव प्रचार के बीच बड़ा हादसा, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय में घुसी कार, पैर में हुआ फ्रैक्चर, घटना CCTV कैमरे में कैद

नई दिल्ली। Accident : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। इस बीच मुंडका विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन के कार्यालय में एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे वे घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Accident : कैसे हुआ हादसा?

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, तेज रफ्तार कार का चालक सामने से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और पहले बाइक को टक्कर मार दी, फिर कार्यालय की ओर मुड़ गया। अचानक हुए इस हादसे में रामवीर शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

Read More : Accident News : दर्दनाक हादसा! महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, 6 की मौत…सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े

Accident : विपक्ष पर साजिश का आरोप

रामवीर शौकीन ने इस घटना को महज एक दुर्घटना मानने से इनकार किया है। उन्होंने इसे विपक्षी दलों की साजिश करार देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई साजिश का संकेत नहीं मिला है और यह महज एक सड़क दुर्घटना हो सकती है।

इस हादसे में रामवीर शौकीन का पैर फ्रैक्चर हो गया है। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, कार चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा सके।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button