Balrampur News : विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी ने खंड वासुदेवनगर (वाड्रफनगर)के पूरे नगर में निकला भव्य शोभायात्रा
Balrampur News : विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी ने खंड वासुदेवनगर (वाड्रफनगर)के पूरे नगर में निकला भव्य शोभायात्रा

Balrampur News : बलरामपुर : बलरामपुर जिले के खण्ड वासुदेवनगर (वाड्रफनगर) में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी ने पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा निकला दुर्गा वाहिनी के बहनों ने मातृ शक्तियों ने नगर के सभी गली मोहल्लों से होते हुए सभी चौक चौराहा से होते हुए जय भवानी जय काली जय दुर्गे भारत माता की जय का जय घोष करते हुए गर्जना करते हुए शोभायात्रा निकालकर क्षेत्र के सभी सनातनी हिंदुओं को यह संदेश दिया कि नारी अबला नहीं होती है।
Balrampur News : नारी एक शक्ति के रूप में होती है दुर्गा काली का अवतार स्वरूप है यह संदेश सभी सनातन हिंदुओं को दिया साथी साथ यह संदेश भी दिया कि अपने बच्चों को धार्मिक बनाएं धर्म के प्रति सजग बनाएं अपने बेटियों को वीरांगना बनाएं यही संदेश मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शोभायात्रा के माध्यम से दिया इस बीच शोभा यात्रा में नगर वासियों द्वारा मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के बहनों माताओं पर पुष्प वर्षा किया गया।
Balrampur News : इस कार्यक्रम को सफल रूप से संपन्न कराने में मार्गदर्शन दिए अपने प्रवास में रहे विश्व हिंदू परिषद सरगुजा संभाग के संगठन मंत्री श्री मदन मोहन शर्मा जी खंड वासुदेवनगर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री रमाकांत गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के खण्ड मंत्री श्री प्रवीण पाठक जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री वीरेंद्र ठाकुर जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड खंड कार्यवाह श्री देवी प्रसाद जी और एकल विद्यालय से बाकी संगठनों से अपना सहयोग दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिए.