Vaibhav Suryavanshi : गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों पर बरसे वैभव सूर्यवंशी, कप्तान शुभमन गिल बोले- उनकी बल्लेबाज़ी थी लाजवाब
Vaibhav Suryavanshi : गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों पर बरसे वैभव सूर्यवंशी, कप्तान शुभमन गिल बोले- उनकी बल्लेबाज़ी थी लाजवाब

Vaibhav Suryavanshi : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने भी की। वैभव ने मात्र 35 गेंदों में 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही वे प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
Vaibhav Suryavanshi : मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि यह वैभव का दिन था और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गिल ने कहा कि पावरप्ले में ही वैभव ने हमसे मैच छीन लिया, और इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ क्षेत्रों में टीम बेहतर कर सकती थी, लेकिन मैदान के बाहर बैठकर ऐसा कहना आसान होता है। कुछ मौके मिले जिन्हें भुनाया जा सकता था, लेकिन हम उनसे फायदा नहीं उठा सके। अब जरूरत है कि बतौर टीम हम इन कमियों पर काम करें।
Vaibhav Suryavanshi : गिल ने यह भी बताया कि वे दूसरी पारी में मैदान पर क्यों नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में थोड़ी ऐंठन थी और अगला मैच कुछ ही दिनों में है, इसलिए फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया।
Vaibhav Suryavanshi : आगामी मैच को लेकर गिल ने कहा कि टीम हर मैच को अलग नजरिए से देखती है। अहमदाबाद में होने वाला अगला मुकाबला अहम होगा और वहां टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है, इसलिए उम्मीद है कि वे इस लय को बरकरार रखेंगे। शुभमन गिल ने वैभव की पारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी कमाल की थी और उन्होंने अपने मौके को पूरी तरह भुनाया।