CG Weather Update : कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है रायपुर में पारा
CG Weather Update : कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है रायपुर में पारा

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के बदलते मिजाज से लोग प्रभावित हो रहे हैं। कुछ इलाकों में तापमान बढ़ने के कारण गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं कुछ इलाकों में अंधड़ और वज्रपात की स्थिति भी बन सकती है। इन गतिविधियों के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया गया है।
CG Weather Update :मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से छत्तीसगढ़ में नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है।
CG Weather Update :मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
CG Weather Update :पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान रायपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अंबिकापुर और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
CG Weather Update :रायपुर शहर का आज का मौसम
CG Weather Update :20 अप्रैल को रायपुर में दिनभर आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है, जबकि दोपहर और शाम के समय हल्के बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।