Khatron Ke Khiladi 15 Update : ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में मचने वाला है धमाल! मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ माल्या के नाम आए सामने…
Khatron Ke Khiladi 15 Update : There is going to be a blast in 'Khatron Ke Khiladi 15'! Names of Mallika Sherawat and Siddharth Mallya came to the fore...

नई दिल्ली | Khatron Ke Khiladi 15 Update : टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। इस बार शो का 15वां सीजन होगा, जिसे हमेशा की तरह रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। हर दिन इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, और अब इस लिस्ट में दो और चर्चित नाम जुड़ गए हैं—एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ माल्या।
Khatron Ke Khiladi 15 Update रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत को शो के लिए अप्रोच किया गया है। अगर वह इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि विजय माल्या के बेटे और एक्टर सिद्धार्थ माल्या भी इस सीजन में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मल्लिका आखिरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर
मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘मर्डर’ से अपनी खास पहचान बनाई थी। हाल ही में वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था।
READ MORE : POCO C71 Smartphone : 7,000 से कम में धमाल! लॉन्च हुआ POCO C71 स्मार्टफोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स…
कौन हैं KKK15 के कंफर्म कंटेस्टेंट?
Khatron Ke Khiladi 15 Update अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है, लेकिन दो नाम कंफर्म माने जा रहे हैं। पहला नाम है बी-टाउन के फेवरेट ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी, और दूसरा नाम है बिग बॉस 17 की फेमस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय का।
इसके अलावा दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, गुलकी जोशी, क्रुशाल आहूजा, और गोरी नागोरी जैसे नाम भी इस सीजन में शामिल हो सकते हैं। Khatron Ke Khiladi 15 Update
READ MORE : MI vs LSG IPL 2025 : आज लखनऊ के सामने होंगे मुंबई के महारथी, ऋषभ और रोहित पर फैंस की निगाने, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग-11…