Chhattisgarh
Local News : अव्यवस्थाओं से जूझ रहा साप्ताहिक सब्जी बाजार…जिम्मेदार मौन

बिलासपुर। Local News : शहर के गणेश चौक, नेहरू नगर में हर शनिवार साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता है। यहां फल ठेले वाले बेतरतीब ठेले लगाते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाती है। और लोग हलाकान होते हैं। और वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बावजूद जिम्मेदार उदासीन रवैय्या अपनाये हुए हैं। जिम्मेदारों को चाहिए कि इस अव्यवस्थित सब्जी बाजार को व्यवस्थित करें।
Read More : Local News : धान खरीदी आपरेटर संघ वित्त मंत्री के आवास का करने जा रहे घेराव, पिछले कुछ दिनों से हैं लामबंद
Local News : जिम्मेदारी अधिकारी इन इलाकों में पेट्रोलिंग को बढ़ाकर व्यवस्थित साप्ताहिक बाजार संचालित कर सकते हैं। बावजूद मौनी साधे बैठे हैं। सड़क किनारे ठेले व सब्जी दुकान लगाये जाने से दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती है। आये दिन देश में दुर्घटनाओं की खबरें आम हो गई है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही दुर्घटना को निमंत्रण देने के सिवाय और कुछ नहीं है।