Raipur Breaking : ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत, हादसा या कुछ और…? जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। Raipur Breaking : सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे हादसा मान रही है, लेकिन मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
Read More : RAIPUR BREAKING : नाबालिक ने महादेव घाट पुल से कूद कर की खुदकुशी, डीडीनगर थाना क्षेत्र की घटना
Raipur Breaking : सोमवार सुबह सरस्वती नगर रेलवे ट्रैक के पास स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि महिला संभवतः रेलवे पटरी पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई और दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की मौत संदिग्ध लग रही है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी और वजह से महिला रेलवे ट्रैक तक पहुंची। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात जारी है।