CrimeChhattisgarh

CG Crime : खमतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

CG Crime : Major action by Khamtarai police, three accused who threatened people with a knife were arrested

रायपुर | CG Crime : रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज तीन अलग-अलग स्थानों पर धारदार चाकू के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो आम जनता के बीच आतंक फैला रहे थे। CG Crime

पहली घटना में, खमतराई बाजार के पास 45 वर्षीय संजय शर्मा को हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते हुए पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध रूप से रखा लोहे का चाकू बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चाकू ऑनलाइन मंगाया था। इस पर पुलिस ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE : India vs Australia Semi Final : भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार ओपनर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

दूसरी घटना कविलाश नगर में हुई, जहां 19 वर्षीय अभिषेक सिंह को धारदार चाकू के साथ आम लोगों को आतंकित करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी अवैध चाकू बरामद किया गया और उसने भी चाकू ऑनलाइन मंगाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। CG Crime

तीसरी घटना बंधवा तालाब के पास गोंदवारा में हुई, जहां 20 वर्षीय भरत दुर्गा को धारदार चाकू के साथ लोगों को डराते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी अवैध चाकू बरामद किया गया और उसने भी चाकू ऑनलाइन मंगाने की बात कही। पुलिस ने इस मामले में भी संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। CG Crime

READ MORE :  Tesla Car in Space : Elon Musk ने अंतरिक्ष में भेजी थी अपनी कार, जो अंतरिक्ष में सूर्य के काट रही चक्कर…जानिए अब क्या है उसका हाल?

इन तीनों मामलों में, खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। CG Crime

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button