CG NEWS : सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कहा-पुनर्वास ही शांति का रास्ता
CG NEWS : Deputy Chief Minister Vijay Sharma met surrendered Naxalites in Sukma, said- rehabilitation is the only way to peace

सुकमा । CG NEWS : राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को सुकमा जिले का एकदिवसीय दौरा कर आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात की। उन्होंने नक्सल पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करते हुए सरकार की पुनर्वास नीति की समीक्षा की और आत्मसमर्पित नक्सलियों से सीधे संवाद कर उनकी वर्तमान स्थिति और अनुभवों की जानकारी ली।
READ MORE : CG CRIME : घर के आंगन से 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
श्री शर्मा ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में स्थायी शांति, विकास और सामाजिक समावेश के लिए प्रतिबद्ध है। हम आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव सहायता देंगे।”
CG NEWS उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को सभी सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाया जाए। इसके तहत उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी और अन्य जरूरी दस्तावेज प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएं।
READ MORE : Crime News : छेड़छाड़ मामले में आरोपी का नाम हटाने दरोगा ने मांगी 50 हजार रिश्वत, अब हुआ ये एक्शन…
CG NEWS उपमुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए लघुवनोपज आधारित प्रसंस्करण, कृषि आधारित रोजगार और कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की तत्काल शुरुआत के निर्देश दिए। उन्होंने पुनर्वास केंद्र में नियमित प्रशिक्षक की नियुक्ति और देवस्थली की स्थापना की भी घोषणा की।
CG NEWS इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, बस्तर रेंज के आईजी श्री सुंदरराज पी., पंचायत विभाग के सचिव श्री तारण प्रकाश सिन्हा, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, सुकमा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और एसपी श्री किरण चव्हाण सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
READ MORE : CG NEWS : पुलिस थाने में हंगामा – आधा दर्जन युवकों पर FIR, NSUI ने की कार्रवाई पर सवाल
यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के बदले हुए दृष्टिकोण और संवेदनशील नीतियों का प्रमाण है। श्री शर्मा ने अपने संवाद में यह स्पष्ट किया कि “हथियार छोड़ने वालों को निराश नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के हर अवसर दिए जाएंगे।”