CrimeNational

Cyber Crime : Job Interview लिंक पर क्लिक करना महिला को पड़ा महंगा, खाते से उड़ गए 2 लाख रुपये

Cyber Crime : Job Interview लिंक पर क्लिक करना महिला को पड़ा महंगा, खाते से उड़ गए 2 लाख रुपये

नई दिल्ली | Cyber Crime : भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, और इसी कड़ी में मंगलुरु की एक 38 वर्षीय महिला के साथ एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने महिला को SMS के जरिए एक फर्जी जॉब इंटरव्यू लिंक भेजकर ठगी की। Cyber Crime

जानकारी के अनुसार, वसुंधा गोपालकृष्ण शेनॉय, जो बेल्थांगडी में बैंक शाखा में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, इस साइबर ठगी का शिकार हुईं। उन्हें उनके फोन पर “interviewshine.co.in” नामक वेबसाइट का लिंक SMS के जरिए भेजा गया। बिना किसी शक के उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, जिससे उनका Gmail अकाउंट और Amazon ऐप हैक हो गया। हैकर्स ने इन ऐप्स का उपयोग कर उनके क्रेडिट कार्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी प्राप्त की और फर्जी तरीकों से उनके खाते से पैसे निकाल लिए। Cyber Crime

READ MORE: Train Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द, 8 गाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चलेंगी…जानिए

कुछ ही घंटों में वसुंधा को कई SMS अलर्ट मिले, जिनमें कुल 2,19,500 रुपये की अलग-अलग लेनदेन की जानकारी थी। यह रकम उनके बैंक कार्ड, अमेज़न कार्ड और क्रेडिट कार्ड से काटी गई थी। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। Cyber Crime

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और इसे CEN स्टेशन में IT एक्ट की धारा 66(D) और BNS एक्ट की धारा 318(2) और 318(4) के तहत सुलझाने की प्रक्रिया शुरू की। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि भारत में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। Cyber Crime

READ MORE: CG BREAKING : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग के रेंजर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

इस मामले में भेजा गया लिंक संभावित रूप से एक मैलवेयर से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण महिला के फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो गया और हैकर्स ने उनके खातों तक पहुंच बनाई। Cyber Crime

READ MORE: India’s Got Latent Controversy : पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स करने वाले रणवीर इलाहाबदिया संपर्क से बाहर, फोन बंद कर हुए लापता

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button