CrimeChhattisgarh

CG BREAKING : चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी में मिला 53 लाख कैश, झारखंड से नागपुर ले जा रहा था ड्राइवर

CG BREAKING : During checking, 53 lakh cash was found in the trunk of the car, the driver was taking it from Jharkhand to Nagpur

महासमुंद | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित सिंघोडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 53 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग की और एक संदिग्ध कार को रोका। कार का नंबर MH 02 CR 2126 था, और जब पुलिस ने कार की डिग्गी की तलाशी ली, तो वहां एक बैग में 53 लाख रुपये की नगदी पाई गई।

CG BREAKING  पुलिस ने तुरंत चालक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह रांची, झारखंड स्थित एक सॉलिड वेस्टेज मैनेजमेंट फैक्ट्री से पैसे लेकर नागपुर जा रहा था। हालांकि, चालक के पास इस नगदी के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो कि यह साबित करता कि ये पैसे कानूनी तरीके से एकत्रित किए गए थे। इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकदी को जब्त कर लिया और आयकर विभाग को सूचित किया।

READ MORE : CSK vs RCB : चेन्नई के सामने 197 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, पाटीदार के बाद डेविड का धमाका…नूर अहमद ने 3 विकेट झटके

CG BREAKING  इस कार्रवाई के बाद से इलाके में कई सवाल उठने लगे हैं, खासकर इस बात को लेकर कि इतनी बड़ी रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के यात्रा कर रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह रकम संदिग्ध है और इसका स्रोत पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। आयकर विभाग को सूचना मिलने के बाद, अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

READ MORE : Crime News : ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, नदी में गिरे 7 लोग…2 बच्चे भी शामिल

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button