
नई दिल्ली | Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जहां कारोबारी सत्र के बुधवार को भी भारी गिरावट देखी गई। वहीं 6 दिनों में निवेशकों की संपत्ति में करीब 24 लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली, ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका और मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन जैसी वजहें बाजार पर दबाव बना रहे हीं। Stock Market
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार अब ओवरसोल्ड जोन में है और शॉर्ट-टर्म में इसमें उछाल आ सकता है। आज कारोबार के दौरान यही देखने को मिली, जब सेंसेक्स ने करीब 900 अंकों का गोता लगाने के बाद इंट्राडे में तेजी से रिकवरी की। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरकर 76,000 के भी नीचे चला गया था। यहां तक निफ्टी भी 22,800 के नीचे आ गया था। Stock Market
READ MORE: CG BREAKING : इनकम टैक्स विभाग का छापा, एंबुलेंस कंपनी के ऑफिस व अन्य जगहों पर रेड
वहीं विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। मंगलवार 11 फरवरी को भी उन्होंने शुद्ध रूप से करीब 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। फरवरी महीने में अब तक उन्होंने 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की बिकवाली की है। इससे पहले जनवरी में भी उन्होंने 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। Stock Market