CrimeNational

Big Breaking : कमरे में मृत मिले एक ही परिवार के 4 लोग, दरवाजा खोलते ही सफाई कर्मचारी के उड़े होश, मामले की हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

Big Breaking : कमरे में मृत मिले एक ही परिवार के 4 लोग, दरवाजा खोलते ही सफाई कर्मचारी के उड़े होश, मामले की हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

जयपुर। Big Breaking : राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी धाम में दर्शन करने गए देहरादून के एक परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। सभी मृतक बालाजी धाम के पास स्थित रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे में मृत पाए गए। राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है।

Read More : CG Big Breaking : कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने किया फायरिंग, कैश लूटकर फरार…पुलिस ने इलाके में की नाकेबंदी

पुलिस के अनुसार, एक कर्मचारी जब रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे नंबर 119 की सफाई करने गया, तो उसने देखा कि कमरे में दो लोग बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे और दो लोग जमीन पर पड़े थे। इस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने सभी को मृत घोषित कर दिया। कुछ शवों के मुंह से झाग निकलने की जानकारी भी मिली, जिससे जहर के सेवन की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। मृतकों में दंपती सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52) और कमलेश (48), उनके पुत्र नितिन (22) और पुत्री नीलम (25) शामिल हैं।

Big Breaking : स्थानीय पुलिस ने बताया कि नितिन उपाध्याय एक नियमित कर्मचारी थे, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे। उनके पिता सुरेंद्र कुमार उपाध्याय एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नितिन की बहन नीलम की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह ससुराल से अलग अपने मायके में रह रही थी। मृतकों के शवों की पहचान के बाद राजस्थान पुलिस ने देहरादून पुलिस को सूचित किया है, और मामले की जांच जारी है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button