CG NEWS : विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण टेंडर में गड़बड़ी की जांच की मांग
CG NEWS : विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण टेंडर में गड़बड़ी की जांच की मांग

CG NEWS : राजनांदगांव : नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में बन रहे 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण कार्य में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस पर क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश स्तरीय कमेटी से जांच की मांग की है।
CG NEWS : विधायक मंडावी ने अपने पत्र में इस टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाए हैं और CGMSC की कार्यशैली पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस विभाग की कार्यशैली आए दिन विवादों में घिरी रहती है और इससे पूर्व भी कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो चुका है, जिनकी जांच राज्य और केंद्र स्तर पर चल रही है।
CG NEWS : मंडावी ने पत्र में कहा कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज कर काम कर रहे हैं, जिससे सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।