YouTube Channel Blocked : भारत सरकार का बड़ा एक्शन! पहलगाम हमले के बाद शोएब अख्तर समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, मचा हड़कंप
YouTube Channel Blocked : Big action by Indian government! After Pahalgam attack, 16 Pakistani YouTube channels including Shoaib Akhtar were blocked, causing a stir

नई दिल्ली | YouTube Channel Blocked : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में, सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल सहित कई पाकिस्तानी चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है।
YouTube Channel Blocked जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार पाकिस्तान को हर स्तर पर घेरने की योजना बना रही है। इसी के तहत, यह कदम उठाया गया है। शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल और अन्य पाकिस्तानी चैनलों पर आरोप है कि वे भारत में अपनी प्रोपेगेंडा सामग्री फैला रहे थे। इसी कारण सरकार ने यह कड़ा फैसला लिया है।
YouTube Channel Blocked जब आप शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर जाते हैं, तो एक संदेश दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है, “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
On the recommendations of the Ministry of Home Affairs, the Government of India has banned the 16 Pakistani YouTube channels including Dawn News, Samaa TV, Ary News, Geo News for disseminating provocative and communally sensitive content, false and misleading narratives and… pic.twitter.com/AusR1fCkvN
— ANI (@ANI) April 28, 2025
READ MORE : Summer Sale 2025 : 1 मई से शुरू होगा स्मार्टफोन धमाका! iPhone से लेकर OnePlus तक पर मिलेंगे बेहतरीन डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगी तगड़ी डील…
सरकारी सूत्रों के अनुसार, एएनआई ने बताया कि गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में हुए दुखद पहलगाम आतंकवादी हमले के संदर्भ में, भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना फैलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज जैसे चैनल शामिल हैं। YouTube Channel Blocked