National

Winter Solstice 2024 : आज है साल का सबसे छोटा दिन, इतने घंटे में ही डूब जाएगा सूरज, जानें क्यों बन रहा अद्भुत संयोग?

नई दिल्ली। Winter Solstice 2024 : आज साल का सबसे छोटा दिन है, पूरे साल में एक दिन ऐसा आता है, जिसे साल का सबसे छोटा दिन कहा जाता है। इस साल शीतकालीन संक्रांति शनिवार को होगी। यानी 21 दिसंबर 2024 को दिन छोटा और रात लंबी रहेगी. आज दिन 10 घंटे 41 मिनट तो वहीं रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। नासा के मुताबिक, 21 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 20 मिनट पर पूर्वी समय पर संक्रांति होगी जोकि उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों की शुरुआत और दक्षिणी गोलार्ध में गर्मियों की शुरुआत का संकेत है.

Winter Solstice 2024 : आमतौर पर सर्दियों के मौसम में दिन छोटा और रात लंबी होती है. लेकिन साल के 365 दिनों में एक दिन ऐसा होता है, जिसे शीतकालीन या हाइबरनल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. कई लोगों को शीतकालीन संक्रांति के बारे में पता नहीं होता है. क्योंकि आमतौर पर लोगों का यही मानना होता है कि, ठंड में दिन छोटे और रात लंबी होती है. लेकिन शीतकालीम संक्रांति ऐसा दिन है जब सूर्य बहुत जल्दी डूब जाता है.

Read More : Ajab Gajab : मेरे ‘मिट्ठू’ को ढूंढ के ला दो! तोता हुआ लापता, शहर में लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेंगे बंपर इनाम   Winter Solstice 2024

आज पृथ्वी अपने अक्ष पर करीब 23.5 डिग्री झुकी हुई है. वहीं, पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव सूर्य से सबसे दूर और दक्षिणी ध्रुव सबसे नजदीक रहेगा. साथ ही सूर्य मकर रेखा से लंबवत होगा और कर्क रेखा को तिरछा स्पर्श करेगा. इस कारण सूर्य इस दिन शीघ्र अस्त होगा. इसके बाद से दिन की अवधि में इजाफा होगा व रातें छोटी होने लगेगी.

Winter Solstice 2024 : इस दिन, सूर्य आकाश में अपने सबसे निचले पथ पर यात्रा करता है. इसका चाप छोटा होता है, जिससे दिन का उजाला कम होता है. तो वही रात का अंधेरा सामान्य से अधिक लंबा होता है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button